भागलपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

भागलपुर में प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 7:01 PM

फलका 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर में आयोजित होने वाली किसान जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से फलका के पकड़िया सत्संग मंदिर में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष परमानन्द शर्मा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनुज मंडल ने संयुक्त रूप से की. बैठक में कोढ़ा विधायक कविता पासवान, पूर्णिया के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल रंजन भी उपस्थित थे. सभी नेताओं ने जनसभा की सफलता के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से उत्साहपूर्वक जुटने की अपील की. विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर चर्चा की. कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के लिए उठाए गये कदमों और उनके लाभ को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये. जनसभा की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की प्रेरणा दी गयी. सभी ने मिलकर जनसभा को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया. विधायक ने कहा की भागलपुर में प्रधानमंत्री के जनसभा को सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर प्रचार प्रसार करें. भागलपुर सभा से ही प्रधानमंत्री किसानों के खाते में 19 वीं किश्त डालेंगे.भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय झा, प्रखंड प्रमुख दीपक शिखा सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, मुखिया बिनोद मिर्धा, समिति सदस्य मनोज मंडल, पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल, पिंटू यादव, पूर्व मुखिया शंकर मंडल, सदानंद मंडल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है