जहरीले सांप ने डसा, सदर अस्पताल में इलाज के बाद युवक खतरे से बाहर
पूर्णिया के बेलोरी गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय श्याम सिंह को बुधवार की सुबह एक जहरीले सांप ने डस लिया.
कटिहार. पूर्णिया के बेलोरी गोपालगंज निवासी 35 वर्षीय श्याम सिंह को बुधवार की सुबह एक जहरीले सांप ने डस लिया. आनन-फानन में परिवार वाले ने उन्हें तुरंत पूर्णिया के सदर अस्पताल में भर्ती किया, पूर्णिया सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. कटिहार सदर अस्पताल में बेहतर इलाज की बात जानकर परिवार वाले उन्हें तुरंत कटिहार सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उनका इलाज शुरू किया गया. अब वह खतरे से बाहर है. घटना उस समय घटी जब श्याम मकई के खेत में घास काटने गया हुआ था. तभी रसेल वाइपर जहरीले सांप ने उनके पांव में काट लिया. इसके बाद श्याम ने उस सांप को मौत के घाट उतार दिया. सांप का शव लेकर घर पहुंच गया. उनके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. सांप के काटे हुए पांव तेजी से फूलने लगा. परिवार वाले उन्हें पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती किया. वहां से हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिवार वाले उन्हें तुरंत कटिहार सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उनका इलाज शुरू किया गया. फिलहाल वह अब खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
