नाव की दुर्घटना को लेकर बीडीओ व सीओ ने नाविकों के साथ की बैठक, कहा क्षमता से अधिक नाव में लोड न करें
नाव की दुर्घटना को लेकर बीडीओ व सीओ ने नाविकों के साथ की बैठक, कहा क्षमता से अधिक नाव में लोड न करें
– सभी गैर सरकारी नाव को निंबधन कराना आवश्यक अमदाबाद प्रखंड सभागार में शनिवार को सीओ स्नेहा कुमारी की अध्यक्षता में एवं प्रशिक्षु बीडीओ इंद्रदेव कुमार निराला व जनप्रतिनिधियों मौजूदगी नाविकों के साथ बैठक आयोजित की गयी. गैर सरकारी नावों की निबंधन एवं अगलगी की घटना को रोकथाम को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. नौका दुर्घटना एवं अगलगी जैसी घटनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई. जनप्रतिनिधियों ने उपस्थित नाविकों से क्षमता से अधिक लोड लेकर नहीं चलने एवं रात में नाव पर सवारी नहीं ढोने की अपील की. श्रीधर सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मंगरु सिंह, अशोक सिंह, तिवारी सिंह, दीनानाथ सिंह, लाल बहादुर चौधरी, हरिप्रसाद सिंह, फूलचंद सिंह सहित कई नाविकों ने बताया कि रात में मछली का शिकार करने जाते हैं. यदि मछली का शिकार नहीं किया तो कुछ लोगों के घरों में चूल्हा तक नहीं जलेगा. मछली का शिकार कर अपने परिवारों का भरण पोषण करते हैं. सीओ ने सभी गैर सरकारी नावों को निबंध कराने के लिए नाविकों को जानकारी दी. सभी नाविकों को अपने नाव का परिचालन करने के लिए निबंधन करना अनिवार्य होगा. सिंगल टीना का जुगाड़ नाव चलाने वाले व्यक्ति पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बिना निबंध के नाव का परिचालन करने वाले पर भी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. नाव परिचालन के समय नाव में लाइफ जैकेट एवं रबर रिंग होना अनिवार्य होगा. नाव में निबंधन संख्या एवं क्षमता की बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा. उन्होंने आगे बताया कि अमदाबाद प्रखंड में कुल 24 सरकारी नाव है. कुछ नाव क्षतिग्रस्त हो गई है. 22 गैर सरकारी नाव का निबंधन हुई है. शेष गैर सरकारी नावों की निबंधन करने के लिए नाविकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी नाव का निबंधन करना अनिवार्य है. क्षमता से अधिक तथा रात में सवारी ढोते पकड़े जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम व प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार निराला ने उपस्थित नाविकों से क्षमता से अधिक लोड लेकर नाव नहीं चलने का अपील की. इस दौरान आग लगी जैसी घटनाओं को रोकने पर भी चर्चा की गयी. सीओ स्नेहा कुमारी ने बताया कि आगामी बैठक में वार्ड सदस्य को एवं ग्रामीणों को बुलाया जाएगा. तथा आग से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. उप प्रमुख नयन मंडल, प्रमुख प्रतिनिधि अजहर आलम, मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, जब प्रकाश यादव, युधिष्ठिर, मंडल तपन मंडल, उप प्रमुख प्रतिनिधि माथुर मंडल सहित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
