अन्य वेंडरों को बिना परेशान किये लोन उपलब्ध कराये बैंक: मेयर

अन्य वेंडरों को बिना परेशान किये लोन उपलब्ध कराये बैंक: मेयर

By RAJKISHOR K | December 18, 2025 6:44 PM

नगर निगम में पीएम स्वनिधि योजना को लेकर की गयी समीक्षा बैठक कटिहार नगर निगम के प्रशाल भवन में गुरुवार को पीएम स्वनिधि योजना को लेकर समीक्षा बैठक आहूत की गयी. अध्यक्षता मेयर उषा देवी अग्रवाल ने की. मेयर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि वेंडरों को बिना दौड़ाये व परेशान किये बैंक लोन उपलब्ध कराये. ताकि वेंडरों का रोजगार आसानी पूर्वक चलता रहे. उप महापौर मंजूर खान ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना का जिनको भी लोन मिल गया है. उसका एक लॉगो बैंक व ब्रांच के नाम से दिया जाये. इससे वैसे वेंडरों को चिन्हित किया जा सके. अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा सभी बैंक एवं ब्रांच को निर्देश दिया गया कि सभी को लोन किया जाय. चेक करके व नगर आयुक्त ने बताया कि दस हजार आवेदन का लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाय. इस मौके पर महापौर, उप महापौर, नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सिटी मिशन प्रबंधक व कर्मचारी समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है