बलिया बेलौन थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने संभाला कार्यभार
बलिया बेलौन थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने संभाला कार्यभार
बलिया बेलौन बलिया बेलौन में नये थानाध्यक शाहिद हुसैन ने गुरुवार को प्रभार ग्रहण किया. पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की. अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था के लिए संकल्प लेते हुए थाना में लम्बित मामले का निपटारा करने की बात कही. कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करते हुए कहा की अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता होगी. शराब बंदी पर सख्त निर्देश दिये. संध्या गस्ती में कुरूम, सबनपुर, सीहरोल, रेयापुर, बघवा, मल्लीकपुर, सदापुर आदि स्थानों की स्थिति से अवगत होते हुए कहा की पुलिस गस्ती व वाहन जांच नियमित रूप से करने की बात कही. बेलौन मुखिया मेराज आलम ने कहा की नये थाना अध्यक्ष के सामने कई चुनौती है. जिला परिषद मुनतसीर अहमद, एकबाल हुसैन, अरब आलम, बेलौन मुखिया मेराज आलम, शाहिद हुसैन, मधाइपुर मुखिया असरार अहमद, भौनगर मुखिया सत्यनारायण यादव, रिजवानपुर मुखिया तहमीद सद्दाम, तैयबपुर मुखिया मारूफ अहसन, बीझारा मुखिया इनायत राही, शिकारपुर मुखिया सहरयार आलम, बेनी जलालपुर मुखिया नाहीद आलम, उनासो पचगाछी मुखिया हाजी एजाजूल हक, चनदहर मुखिया रागीब शजर, निस्ता मुखिया अख्तर आलम, रंजित कुमार दास, प्रकाश राय, संजय यादव आदि ने नये थाना अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा की अपराधियों पर लगाम लगाना जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
