जल्द मिलेगी आजमनगर मुख्य बाजार को जलजमाव से निजात

जल्द मिलेगी आजमनगर मुख्य बाजार को जलजमाव से निजात

By RAJKISHOR K | August 29, 2025 7:40 PM

आजमनगर बारिश के कारण आजमनगर मुख्य बाजार में जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी. जिसको लेकर स्थानीय लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था. पूर्व में जिला पार्षद मद से आजमनगर मुख्य बाजार में नाला निर्माण कार्य के लिए लाखों की योजना पारित की थी. आजमनगर मुख्य बाजार की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला पार्षद मद से पारित योजना को शुक्रवार के दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर से नाला निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. उक्त नाला निर्माण कार्य को देख स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है. बाजार के व्यवसायियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि अब आजमनगर मुख्य बाजार के लोगों को गंदे पानी व किचड़ से निजात मिलेगी. लोग एवं व्यवसायियों ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा की क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने वाले लोग ही एक अच्छे विकास पुरुष होते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है