फलका में अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, दो मजदूर की मौत चार महिला मजदूर जख्मी
फलका में अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, दो मजदूर की मौत चार महिला मजदूर जख्मी
– आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रख कर मुआवजे के लिए किया सड़क जाम फलका जिले के फलका थाना क्षेत्र के महेशपुर मोहम्मद नगर राजधानी ग्रामीण सड़क पर बकरी को बचाने में शुक्रवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. घटना में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी को इलाज के लिए हाइर सेंटर भेजा गया. वहां इलाज के क्रम में मजदूर दिनेश ऋषि और फुलकी देवी की मौत हो गयी जबकि फुना देवी 50 वर्ष, रीता देवी 35 वर्ष, दुखिया देवी 45 वर्ष, जुगनी देवी 40 वर्ष सभी गिरयामा महादलित टोला निवासी जख्मी हैं. सभी जख्मियों को ग्रामीणों के सहयोग प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी फलका पहुंचाया गया. वहां चिकित्सकों ने इलाज के बाद गंभीर रूप से जख्मी रीता देवी, फुलकी देवी, दिनेश ऋषि को हायर सेंटर रेफर कर दिया. इनमें इलाज के क्रम में दिनेश ऋषि और फुलकी देवी की मौत हो गयी. जैसे ही शव गांव पहुंचा पूरे गांव में मातम छा गया. आक्रोशित परिजनों ने गेड़ाबाड़ी-फलका सड़क मार्ग क़ो मुआवजा के लिए जाम कर दिया. आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रखकर एक घंटा तक जाम किया. सूचना पर फलका थाना पुलिस अवर निरक्षक राजू कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, पैक्स अध्यक्ष तफसील अहमद, मंडल अध्यक्ष परमानंद शर्मा आक्रोशित लोगों क़ो समझा-बुझाकर जाम हटाया. दोनों शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सड़क जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गयी थी. इधर घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रवि कुमार राय सदलबल के साथ मौके पर पहुंच दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गये. घटना के बारे बताया जाता है कि फुना देवी, फुलकी देवी, रीता देवी, दिनेश ऋषि, दुखिया देवी, जुगनी देवी सभी गिरयामा निवासी अपने अन्य साथियों के साथ ऑटो से गिरयामा से राजधानी गांव खेत से मखाना फसल निकालने जा रहे थे. इसी दौरान महेशपुर-राजधानी ग्रामीण सड़क पर एक बकरी को बचाने में ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. जिससे ये बड़ा हादसा हो गया. घटना को लेकर जख्मियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
