खेत से घर लौट रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास, युवक गिरफ्तार

खेत से घर लौट रही महिला से दुष्कर्म का प्रयास, युवक गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | November 21, 2025 6:45 PM

आजमनगर थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के सोलकंधा गांव में खेत से मजदूरी कर घर लौट रही महिला को अकेला देख नजदीकी गांव के एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त मामले में पीड़िता ने आजमनगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में नजदीकी गांव के 24 वर्षीय एक युवक पीछे से पकड़कर महिला के साथ छेड़छाड़ की गयी. महिला के कपड़े फाड़ दिये गये. लगातार जबरदस्ती करने का प्रयास किया. महिला के हल्ला करने पर गांव कुछ व्यक्ति मौके पर पहुंच गये. महिला को कपड़े से ढक दिया गया. उक्त युवक को पकड़ कर गांव लाया गया. तत्पश्चात पुलिस को घटना की सूचना दी गयी. पूछताछ करने पर उक्त युवक हस्बुल आलम पिता जब्बार बताया है. निकटतम गांव सिकरिया के रहने वाले बताए जा रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त युवक को अपने कब्जे में लिया व थाना ले आयी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त मामले में दुष्कर्म के प्रयास का केस दर्ज करते हुए उक्त युवक हस्बुल आलम को जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है