विधानसभा चुनाव: अपने क्षेत्र में कमजोर समूह को चिन्हित कर उनसे बातचीत करें: डीएम
विधानसभा चुनाव: अपने क्षेत्र में कमजोर समूह को चिन्हित कर उनसे बातचीत करें: डीएम
– 270 सेक्टर पदाधिकारी को दिया गया प्रशिक्षण कटिहार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह -जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में गुरुवार को आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त विधानसभावार नियुक्त कुल 270 सेक्टर पदाधिकारी का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला विकास भवन के सभागार कक्ष में में आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में मतदान के पूर्व, मतदान के पूर्व संध्या, मतदान के दिन, मतदान के उपरांत किये जाने वाले कार्य एवं दायित्व से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. साथ ही ईवीएम का हेड्स ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया एवं ईवीएम से संबंधित जानकारी का सभी सेक्टर पदाधिकारियों से प्रमाणपत्र लिया गया. डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य में सभी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए आवश्यक है कि निर्वाचन संबंधी सभी तकनीकी जानकारियों को अवश्य प्राप्त करें एवं अपने संबंधित इलाकों में मतदान केंद्रों का स्वयं भी निरीक्षण करें. किसी भी तरह की कमी दिखती हो तो उसकी जानकारी अवश्य संबंधित पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं. प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के मुताबिक सभी को स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना है. इसमें प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की महती जिम्मेदारी है. डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगने वाले सभी पदाधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य को निष्पादित करना है. उन्होंने कहा कि जो भी भेद्य इलाके है अथवा क्रिटिकल मतदान केंद्र है. उनकी सूची तैयार की गयी है. आप अभी से ही अपने संबंधित क्षेत्रों में ऐसे इलाकों को चिन्हि्त कर लें एवं कोई भी संदेहास्पद अथवा मतदाताओं को अवैध तरीके से प्रलोभन देने की कार्रवाई संभावित हो तो उनके विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव भेजें. डीएम ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने इलाके में नियमित रूप से निरीक्षण करें. छोटे-छोटे समूह में लोगों से बात करें कोई उन्हें डरा धमका तो नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से ऐसे लोग अपनी बात नहीं रखते है. इसलिए उन्हें विश्वास में लेकर और गोपनीय तरीके से उनकी भावनाओं को समझने की कोशिश करें. ताकि मतदान के समय उन्हें निर्भीक होकर मतदान करने की प्रक्रिया को सरल बनाया जा सके. डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि सभी मतदाता निर्भीक व निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसमें सेक्टर पदाधिकारी की भूमिका महत्वपूर्ण है. प्रशिक्षण में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप-निर्वाचन पदाधिकारी एवं संबंधित सभी सेक्टर पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
