विधानसभा चुनाव: मतदान के मामले में बरारी अव्वल तो, कटिहार रहा काफी पीछे

विधानसभा चुनाव: मतदान के मामले में बरारी अव्वल तो, कटिहार रहा काफी पीछे

By RAJKISHOR K | November 13, 2025 7:07 PM

– सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 79.11 प्रतिशत हुआ मतदान राज किशोर, कटिहार विधानसभा चुनाव के लिए कटिहार जिले के सात विधानसभा क्षेत्र के 2542 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद 14 नवंबर को होने वाले मतगणना की तैयारी को प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गयी है. कटिहार जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में पड़े अत्यधिक वोट को लेकर भी तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. प्राप्त मतदान का यह आंकड़ा भी कम चौंकाने वाला नहीं है. मतदान के इन आंकड़ा पर भरोसा करें तो इस बार भी मतदान में शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र काफी आगे रही है. इस बार विधानसभा चुनाव 2020 के मुकाबले 12्.12 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ है. मंगलवार को कटिहार जिले में कुल 79.11 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इस बार कुल 2079464 मतदाताओं में से 1644998 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसमें कुल पुरुष मतदाता 1093818 में से 815686 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. कुल 985615 महिला मतदाता में से 829309 ने मतदान में हिस्सा लिया है. जबकि वर्ष 2020 में 63.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. दूसरी तरफ इस बार पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़-चढ़कर इस चुनाव में हिस्सा लिया है. वर्ष 2020 के चुनाव में भी महिलाओं ने मतदान में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया था. महिलाओं ने अपनी इस परंपरा को जारी रखते हुए मंगलवार को हुए मतदान में भी पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है. जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्र की तुलना में कटिहार विधानसभा क्षेत्र में कम मतदान हुआ है. बरारी विधानसभा में सर्वाधिक मतदान हुआ है. पिछले विधानसभा चुनाव यानी 2020 में कोढ़ा विधानसभा में अधिक मतदान हुआ था. हालांकि इस बार बरारी व प्राणपुर विधानसभा में हुए मतदान के प्रतिशत में अधिक का अंतर नहीं है. इस बार बरारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 81.61 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया है. जबकि प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 81.05 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में बरारी विधानसभा क्षेत्र में 69.62 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले थे. मतदान को लेकर वोटरों में दिखा रहा था उत्साह पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस चुनाव में भी शहरी क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान में रुचि नहीं दिखायी. खासकर विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान में कटिहार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने कम रुचि दिखायी. हालांकि ऐसी स्थिति पिछले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी रही थी. मंगलवार को संपन्न हुए मतदान में कटिहार विधानसभा क्षेत्र के 75.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है. जबकि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा में 62.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार किया था. हालांकि खुशी की बात यह है कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार 13.31 प्रतिशत मतदान अधिक हुआ है. कदवा विधानसभा क्षेत्र में 75.85 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 60.31 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार मतदान के मामले में तीसरे स्थान पर मनिहारी विधानसभा क्षेत्र है. इस विधानसभा क्षेत्र में 80.02 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी तरह कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र में 79.67 प्रतिशत, बलरामपुर में विधानसभा क्षेत्र में 79.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. बंपर वोटिंग पर चल रहा है विमर्श इस बार संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में हर विधानसभा में बंपर वोटिंग हुई. जानकारों की मानें तो आजादी के बाद पहला ऐसा अवसर है. जब घर से निकलकर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. पिछले कुछ विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत में उतार चढ़ाव रहा है. लेकिन इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान ने सबको चौंका दिया है. यह सिर्फ कटिहार जिले की स्थिति नहीं है. बल्कि पूरे बिहार के हर विधानसभा क्षेत्र में बंपर वोटिंग हुई है. इस बंपर वोटिंग के कारणों की तलाश भी की जा रही है. हालांकि कुछ जानकारों की माने तो चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार की लोक लुभावन घोषणाएं एवं मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना सहित कई योजनाओं की घोषणाओं ने मतदाताओं पर अच्छा खासा डाला. एक तबका यह भी मान रहे है कि महागठबंधन की ओर से की घोषणाओं की वजह से युवा वर्ग व अन्य मतदाताओं ने मतदान में दिलचस्पी दिखायी. सियासी पंडितों के बीच चुनाव में हुए बंपर वोटिंग को लेकर भी अलग-अलग विश्लेषण हो रहे है. बंपर वोटिंग का लाभ एनडीए या महागठबंधन में किसे मिलेगा. यह तो शुक्रवार को होने वाले मतगणना से ही साफ हो सकेगी. फिलहाल बंपर वोटिंग को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं एवं विमर्श से जारी है. आंकड़ों में मतदाता व मतदान की स्थिति विस कुल वोटर मतदान प्रतिशत —— ————- ———– ———— कटिहार 261640 197794 75.60 कदवा 280554 212802 75.85 बलरामपुर 348518 276563 79.35 प्राणपुर 313539 254110 81.05 मनिहारी 297135 237757 80.02 बरारी 279425 228044 81.61 कोढ़ा 298653 237928 79.67 ——- ————- ————- ———– कुल 2079464 1644998 79.11

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है