बकाया मानदेय की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया सत्याग्रह

बकाया मानदेय की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया सत्याग्रह

By RAJKISHOR K | April 24, 2025 7:23 PM

हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में गुरुवार को प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर आशा कार्यकर्ताओं ने बकाया मानदेय की मांग की. पीएचसी स्तर पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित कर अपनी मांग को रखा. जिला मंत्री रीता कुमारी, जिला संयोजक खुशबू कुमारी ने बताया कि लगातार सरकार हमलोगों को ठग रही है. प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर हमलोग सभी आशा कार्यकर्ता मिलकर बकाया मानदेय की मांग को लेकर पीएचसी स्तर पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह आयोजित कर अपनी मांग को रख रहे हैं. 2023 में भी कई महीनों का मानदेय बाकी है. साल 2023, 24 व 2025 का अप्रैल महीना चल रहा है. अभी तक कुल 08 महीनों का बकाया है. बिना मानदेय का हमलोग किस प्रकार जीवन यापन करेंगे. सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. सरकार बस अपने टारगेट अनुसार कार्य कराना जानती है. जबकि हमलोग सरकार के द्वारा दिए गए सभी कार्यों को समय पर पूरा करते हैं. बताया विगत साल राशि के रूप में 16000 रुपए हमलोगों को मिलना था. लेकिन पीएचसी स्तर पर मात्र 8000 रुपए ही मिला है. बाकी 8000 रुपए का कोई अता-पता नहीं है. मौके पर सभी आशा कार्यकर्ता बैनर तले अपनी मांग करते हुए व सरकार के विरुद्ध आक्रोश जताया. इस अवसर पर रीता देवी, अमरलता कुमारी, खुशबू कुमारी, गीता कुमारी, सोनी कुमारी, साधना कुमारी, अनुराधा कुमारी, राजकुमारी, किरण, शीला देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता आदि मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है