आशा दिवस, आशा की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा
आशा दिवस, आशा की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा
हसनगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में गुरुवार को आशा दिवस पर आशा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई. अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष भारद्वाज व बीसीएम संगीता कुमारी ने किया. क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा की गयी. सर्वे ड्यू लिस्ट की अद्यतन पर चर्चा करते हुए आशा के किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा में कार्यों में तेजी लाने का निर्देश संबंधित आशा कर्मियों को दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष भारद्वाज ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज में आशा दिवस पर सभी आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी. सभी आशा कार्यकर्ताओं के बीच स्वास्थ्य विभाग तहत चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गयी. योजनाओं को धरातल पर बेहतर तरीके से कैसे लाया जाय. विमर्श किया. क्षेत्र में चल रहे परिवार नियोजन पखवाड़ा, नियमित टीकाकरण सहित स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर कैसे बेहतर करें. चर्चा की गयी. क्षेत्रों में चल रहे नियमित टीकाकरण सहित सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश संबंधित आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष भारद्वाज ने बताया कि स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण करने की दिशा में पहल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
