इंडियन बैंक कुमारीपुर के 13 बकायेदारों पर गिरफ्तारी वारंट जारी

इंडियन बैंक कुमारीपुर के 13 बकायेदारों पर गिरफ्तारी वारंट जारी

By RAJKISHOR K | December 3, 2025 7:51 PM

मनिहारी मनिहारी प्रखंड के कुमारीपुर पंचायत अंतर्गत इंडियन बैंक कुमारीपुर शाखा के कुल 13 बकायेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सहमारणालय कटिहार जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, कटिहार के आदेश पर इन सभी बकायेदारों के नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है. इंडियन बैंक कुमारीपुर शाखा प्रबंधक नवीन कुमार यादव ने बताया कि बैंक से लिए गये ऋण का कई वर्षों से भुगतान नहीं करने पर यह कार्रवाई की गई है. सभी 13 बकायेदारों की सूची थाना को भेज दी गई है. ये बकायेदार मनिहारी के अलावा डंडखोरा, मनसाही, मुफस्सिल थाना, सहायक थाना क्षेत्र कटिहार के है. बैंक के बकायेदार जलालुद्दीन खान, गणेश पासवान, रियाजुल हक, रैजुद्दीन अजीज, राजेंद्र पोद्दार, मो मोकीम, सत्येंद्र नारायण सिंह, उमेश मंडल, विगेश्ववर कुमार मोची, रविशंकर सिंह, राधिका प्रसाद मंडल, आबिद अली, सत्यनारायण सिंह को वारंट जारी किया गया है. शाखा प्रबंधक ने कहा यदि बकायेदार गिरफ्तारी से बचना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द इंडियन बैंक कुमारीपुर शाखा में आकर अपने बकाया का निपटारा कर ले. बैंक पुरा सहयोग करेगी. यह कार्रवाई बैंक की वसूली प्रक्रिया को तेज करने और लंबे समय से बकाया राशि जमा नहीं करने वालों पर सख्त कदम के रूप में देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है