सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए जारी है वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा

सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए जारी है वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा

By RAJKISHOR K | March 17, 2025 7:01 PM

डंडखोरा. डंडखोरा प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में वर्ग तीन से आठवीं की परीक्षा विभागीय निर्देश के आलोक में शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संचालित की जा रही है. आगामी 20 मार्च तक संचालित होने वाले परीक्षा को स्वच्छ, पारदर्शिता व कदाचारमुक्त माहौल में संचालित करने को लेकर शिक्षको को दूसरे विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति की गयी है सोमवार को प्रथम पाली में वर्ग तीन से पांच और दूसरी पाली में वर्ग छह से आठ में हिन्दी और उर्दू की परीक्षा आयोजित हुई. इस बार की परीक्षा में सभी सरकारी विद्यालयों में दूसरे विद्यालय के शिक्षको द्वारा वीक्षण कार्य किया जा रहा है. जिस वजह से इस बार परीक्षा का माहौल बदला बदला सा नजर आ रहा है. वही कई अभिभावकों ने बताया है कि परीक्षा में विभाग के इस कदम से कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा सम्पन्न हो रहा है. इससे छात्रों के वास्तविक मेधा क्षमता का सही सही आकलन हो सकेगा. परीक्षा परिणाम के आधार पर नये शैक्षणिक सत्र में छात्र-छात्रा अपने मे अपेक्षित सुधार लाने के दिशा में सार्थक पहल कर सकेंगे. साथ ही शिक्षक भी बच्चो में शैक्षणिक सुधार की दिशा में बेहतर कर सकेंगे. उल्लेखनीय है कि 10 से 11 मार्च तक पहली व दूसरी की परीक्षा संचालित की जा चुकी है. वही वर्ग तीन से आठ की परीक्षा 12 मार्च से प्रांरभ हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है