आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का कराया अन्नप्राशन
आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का कराया अन्नप्राशन
कोढ़ा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह माह पूर्ण हुए बच्चों का उनकी माताएं की मौजूदगी में अन्नप्राशन की रश्म अदा की गयी. फुलवरिया, मखदमपुर, पवई, रामपुर, बासगाढा व अन्य पंचायतों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस आयोजित कर धूमधाम से मनाया. बच्चों के ऊपरी आहार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया गया. आंगनवाड़ी सेविका डेजी कुमारी, इन्दु कुमारी, शिरोमणि कुमारी, सुनीता, रोशिता, शांति हांसदा, प्रेमलता, पिंकी व अन्य सेविकाएं ने अपने अपने केंद्रों पर बच्चों का अन्नप्राशन रश्म अदा की. बाल विकास परियोजना अधिकारी उषा किरण ने कहा, छह माह से अधिक उम्र वाले बच्चे को उचित पोषण मिले इसके लिए सभी केंद्रों पर अन्नप्राशन की रश्में अदा की गयी. बच्चों को नरम मुलायम खाद्य पदार्थ खिलाना आरंभ किया गया. बच्चों को स्तनपान भी जारी रखने का सुझाव दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
