Bihar News: एएनएम ने अपनी मांगों को लेकर सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन, समान वेतन की डिमांड दोहराई

Bihar News: कटिहार में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, एएनएम संघर्ष समिति के बैनर तले अर्बन क्षेत्र की एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) चार दिवसीय हड़ताल पर चली गई हैं. अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की मौजूदगी में सिविल सर्जन को ज्ञापन भी सौंपा.

By JayshreeAnand | September 18, 2025 12:21 PM

Bihar News: हड़ताली एएनएम सुमन कुमारी का कहना है कि उनके साथ लंबे समय से भेदभाव हो रहा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें भी समान काम के बदले समान वेतन मिलना चाहिए. उनकी प्रमुख मांगों में अर्बन संविदा एएनएम का वेतन पुनरीक्षण, मानदेय का नियमित भुगतान और हर माह की अंतिम तिथि तक वेतन जारी करना शामिल है.

आंदोलन तेज करने की चेतावनी

एएनएम ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देंगी. उनका कहना है कि स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ कहे जाने के बावजूद एएनएम को लगातार अनदेखा किया जा रहा है.

समान काम के बदले समान वेतन की मांग

समान काम के बदले समान वेतन की मांग लंबे समय से कर्मचारियों की प्रमुख मांग रही है. उनका एएनएम का कहना है कि जब सभी से बराबर काम लिया जा रहा है तो वेतन में भेदभाव क्यों किया जाए. मानते हैं कि समान जिम्मेदारी और कार्य के लिए सभी को बराबर वेतन मिलना चाहिए. यह न केवल न्याय की बात है बल्कि कर्मचारियों के मनोबल और कार्यक्षमता को भी बढ़ाता है. इसी मांग को लेकर कई संगठन लगातार आवाज उठा रहे हैं और सरकार से उम्मीद कर रहे हैं कि इस पर ठोस कदम उठाए जाएंगे.

Also Read: बिहार में जमीन खरीद-बिक्री के लिए ये दस्तावेज होंगे जरूरी, धोखाधड़ी से बचने के लिए अपनाएं ये सावधानियां