बलरामपुर प्रखंड के बघार गांव से सटे पश्चिम बंगाल में पोखर की खुदाई में मिला प्राचीन पत्थर

crowd of villagers gathered

By Prabhat Khabar | May 7, 2024 9:16 PM

प्रतिनिधि, कटिहार

जिले के बलरामपुर प्रखंड के बघार गांव से सटे पश्चिम बंगाल में पोखर की खुदाई के दौरान प्राचीन पत्थर मिलने से आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. प्राचीन पत्थर को देखने से किसी प्राचीन मंदिर का खंभा प्रतीत हो रहा है. मोहम्मद बुधवा नामक मुस्लिम व्यक्ति के द्वारा पोखर खुदाई के क्रम में प्राचीन पत्थर तथा ईंट के अवशेष प्राप्त हुआ है. पत्थर के अवशेष को बघार गांव के कैलाश मंडल द्वारा लाकर बजरंगबली मंदिर के पास रखा गया है. पश्चिम बंगाल से सटे बघार गांव में पोखर की खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर की पत्थर के मिलने से लोग आस्था को लेकर काफी खुश नजर आ रहे हैं. प्राचीन पत्थर सोमवार की देर शाम मो बुधवा के पोखर की खुदाई के दौरान मिलने के बाद लोगों की भीड़ देखने के लिए उमड़ गयी. बघार निवासी कैलाश मंडल ने उस प्राचीन पत्थर को घर लाया. उसके घर के सामने अवस्थित बजरंग बली मंदिर में रखा गया है. सूचना पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष पंचानंद झा, जिला परिषद सदस्य अशोक सिह, भाजपा युवा मोचा के जिला मंत्री विनोद कुशवाहा, पांडव राय ने ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर प्राचीन पत्थर को बारीकी से देख पुलिस को सूचना दी गयी. इससे पूर्व पश्चिम बंगाल के करणदीघी थाना की पुलिस द्वारा उसे फोन कर जहां से लाये थे. पर रखने का निर्देश दिया गया. बलरामपुर थाना प्रभारी को सूचना दिये जाने के बाद दारोगा राधा प्रसाद यादव दलबल के साथ भेजा गया. देखने के बाद दारोगा ने ग्रामीणों को बताया गया कि पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा किसी तरह की कार्रवाई की जाती है तो इसकी सूचना उन्हें दें. देर शाम तक ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना शुरू कर दी गयी. उसके बाद बजरंगबली के मंदिर में उसे स्थापित कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version