निगम, पुलिस व चैंबर के साथ सामंजस्य समिति बनाने की होगी पहल: एसपी
निगम, पुलिस व चैंबर के साथ सामंजस्य समिति बनाने की होगी पहल: एसपी
– आमलोगों से संवाद कार्यक्रम के तहत व्यवसायियों से की बातचीत कटिहार| नॉर्थ इस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज स्थित चैंबर भवन में पुलिस प्रशासन के साथ गुरुवारको व्यवसायियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद चैंबर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की पहल पर हुई. चैंबर महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि सपी वैभव शर्मा ने कहा कि नगर निगम, पुलिस प्रशासन और चैंबर के साथ सामंजस्य समिति बनाने की पहल होगी. सुरक्षा की दृष्टि से शहर में अच्छी पुलिस व्यवस्था को लेकर व्यवसायियों से मिले सुझावों और शिकायतों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एसपी ने कहा कि अतिक्रमण हटाने को लेकर टास्क फोर्स का गठन अच्छा सुझाव है. जल्द ही इसका गठन किया जायेगा. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर नगर निगम से बातचीत हुई है. शहर के किसी भी भाग में नशा करने वालों की तत्काल सूचना उनके मोबाइल नंबर पर दें. उस पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. नो एंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों की सूचना कंट्रोल रुम को दें. चार-पांच दिनों के लिए अपने घर को छोड़कर बाहर जाने वालों की सूचना भी सम्बंधित थानों को दें. आपके सहयोग से ही शहर में कानून-व्यवस्था को बेहतर ढंग से लागू किया जा सकता है. एसपी ने कहा कि जनता से संवाद कार्यक्रम के तहत प्रत्येक दो महीने में अलग-अलग क्षेत्र के लोगों से बातचीत करने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. नो पार्किंग जोन बनाने की भी बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता चैम्बर उपाध्यक्ष गणेश चौरसिया ने की. कार्यक्रम के आरम्भ में महासचिव भुवन अग्रवाल ने फूलों का बुके देकर एसपी का स्वागत किया. संचालन करते हुए पूर्व अध्यक्ष अनिल चमरिया ने टोटो और ऑटो के लिए रूट का निर्धारण और पार्किंग, ट्रैफिक की समस्या से निजात के लिए ओड/इवन का उपयोग करने, टोटो का अन्तराल पर रजिस्ट्रेशन करने, श्यामा टाकिज गली समेत शहर के अन्य भागों में वन-वे ट्रेफिक, डॉ आरपी पथ पर बीच में वेंडर के नहीं बैठने और शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया. पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ मुकीम ने सड़क किनारे टेलीफोन विभाग के अनावश्यक खम्भों को हटाने और इंट्री पॉइंट पर वाहनों की चेकिंग की बात उठायी. पूर्व अध्यक्ष बिमल सिंह बैगनी ने नशा पर प्रतिबन्ध लगाने, पेट्रोलिंग गाड़ियों पर जीपीएस और 112 बाइक का मुमेन्ट बढ़ाने की बात कही. केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपी तम्बाकुवाला ने बिजली पोल को पुन: स्थापित करने और सीमा झा ने रात्रि में गश्ती बढ़ाने का सुझाव एसपी के समक्ष रखा. नौशाद ने इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस नाका की स्थापना करने पर जोर दिया. राजकुमार मुरारका ने बड़ा बाजार में दिन में भी पुलिस पेट्रोलिंग की मांग की. जगदीश साह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर एसडीपीओ सदर अभिजित कुमार सिंह, डीएसपी ट्रैफिक सद्दाम हुसैन, नगर थाना प्रभारी सुमन कुमार, स्वर्णकार एसोसिएशन के नन्द कुमार गुप्ता, क्लॉथ मर्चेंट्स एसोसिएशन के शिव प्रकाश गाडोदिया, टेक्सटाइल एजेंट्स एसोसिएशन के अजय सिंघानिया, श्याम चंद्रवंशी, डॉ संतोष विपिन, प्रवीण अग्रवाल, श्रवण मोर, चांद, बबन कुमार झा, रवि शंकर सिन्हा, मनोज सुराना, संतोष गुप्ता, चंचल अग्रवाल, पवन पोद्दार, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
