अमीराबाद ने बलुआ को 24 रन से हराकर शील्ड जीता

अमीराबाद ने बलुआ को 24 रन से हराकर शील्ड जीता

By RAJKISHOR K | January 12, 2026 7:47 PM

अमदाबाद प्रखंड के गारद टोला युवा क्लब की ओर से रविवार को एक दिवसीय डे नाइट शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया. आयोजित टूर्नामेंट का जिला परिषद सदस्य नजमुल हक व स्थानीय शमसुद्दीन व शहाबुद्दीन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया. क्लब के अध्यक्ष मोफज्जल हुसैन ने बताया कि इस शॉर्ट पिच क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच अमीराबाद टीम व बलुआ माली टोला टीम के बीच खेला गया. अमीराबाद के टीम ने निर्धारित छह ओवर में 62 रन बनाया. बलुआ माली टोला टीम के लिए 63 रन का लक्ष्य दिया. बलुआ माली टोला की टीम ने लक्ष्य के पीछा करने उतरी और 38 रन बना पायी. अमीराबाद की टीम ने बलुआ माली टोला टीम को 24 रन से हराकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम को शील्ड एवं सात हजार रुपये नगद व उपविजेता टीम को द्वितीय शील्ड एवं पांच हजार रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया गया. आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल संचालन में सरफराज, समीर, मनीर, रिजाउल, सर्माजुल, शाहनवाज, परवेज,अजीज, नाहिद सगीर का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है