एआईएमआईएम युवाओं को संगठन से जोड़ पार्टी करेगा मजबूत, आदिल

एआईएमआईएम युवाओं को संगठन से जोड़ पार्टी करेगा मजबूत, आदिल

By RAJKISHOR K | December 17, 2025 7:30 PM

कटिहार पूरे सीमांचल में एआईएमआईएम पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुट गयी है. कटिहार जिले में हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिले मतों से यह स्पष्ट होता है कि सीमांचल में एआईएमआईएम की पकड़ लगातार मजबूत हो रही है. उक्त बातें एआईएमआईएम के युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रदेश युवा अध्यक्ष आदिल हसन ने कही. वे गुरुवार को कटिहार पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान आदिल हसन ने संगठन विस्तार की घोषणा करते हुए अफाक एनुल उर्फ चांद अंसारी को कटिहार जिला का युवा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया. आसिफ राजा को जिला सचिव तथा जियाउल हक को प्रदेश सचिव का कार्यभार सौंपा. कहा कि पार्टी की मजबूती को लेकर सदस्यता अभियान की गति को तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को संगठन से जोड़कर पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत किया जायेगा. आदिल हसन ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम महिला डॉक्टर के हिजाब खींचे जाने की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि हिजाब हमारी पहचान और वजूद है. मुख्यमंत्री द्वारा इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. युवा जिला अध्यक्ष अफाक ऐनुल ने कहा की पार्टी की मजबूती को लेकर 20 दिसंबर से जिला में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. इमरान, मकसूद, नकीब, फैयाज आलम, चंदन शाह, नौशाद, शाहनवाज आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है