प्रभात पड़ताल: दो माह बाद एमएसपी पर 33611 एमटी धान की हुई खरीद
प्रभात पड़ताल: दो माह बाद एमएसपी पर 33611 एमटी धान की हुई खरीद
– अभी भी औने- पौने कीमत पर धान बेचने को मजबूर है किसान कटिहार जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद का मामला अब रफ्तार पकड़ने लगा है. धान खरीद की शुरुआत होने के ढाई माह हो चुका है. सहकारिता विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार कटिहार जिले में बुधवार की सुबह तक 4387 किसान से 33611 एमटी धान की खरीद हुई है. अबतक कुल 14985 किसानों ने अपना धान बेचने के लिए विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर एक नवंबर से किसानों से धान समर्थन मूल्य खरीद की जा रही है तथा 15 फरवरी तक एमएसपी पर धान खरीद की तिथि निर्धारित की गयी है. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार समर्थन मूल्य साधारण धान 2369 रुपया प्रति क्विंटल की दर से क्रय किया जायेगा. जबकि ग्रेड ए किस्म की धान 2389 रुपया प्रति क्विंटल की दर से क्रय करने की बात कही गयी है. औने- पौने कीमत पर धान बेचने को मजबूर किसान सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद भी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान तो खरीद हो रही है. पर जिस रफ्तार से किसानों की धान की खरीद हो रही है. उससे किसान खुश नहीं है. तेजी से धान की खरीद नहीं होने से किसान अपनी धान को स्थानीय व्यापारी के पास औने पौने कीमत पर बेचने को विवश है. किसान स्थानीय व्यापारी के पास 1700-1800 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को मजबूर है. दरअसल मक्का व रबी फसल की खेती के लिए किसान को पूंजी की जरूरत है. यही वजह है कि किसान धान तैयार होते ही उसे औने पौने कीमत पर बेचने को मजबूर है. किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ मिले. इसकी चिंता प्रशासन को नहीं है. प्रगतिशील किसान मोहन शर्मा, शैलेंद्र मंडल, पंकज साह आदि कहते है कि किसानों का धान कमोवेश एक साथ ही तैयार हो गया. धान तैयार होते ही किसान उसे व्यापारी के पास बेच देते है. समर्थन मूल्य पर धान खरीद की जानकारी भी अधिकांश किसानों को नहीं होती है. धान खरीद के 171 पैक्स व व्यापार मंडल चयनित खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के आलोक में एक नवंबर से धान खरीद करने के लिए दिशानिर्देश दिया गया है. धान खरीद 15 फरवरी 2026 तक होनी है. जिला प्रशासन की ओर से धान खरीद को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला सहकारिता कार्यालय की माने तो धान अधिप्राप्ति के लिए 171 पैक्स व व्यापार मंडल का चयन किया गया है. जानकारी के मुताबिक अमदाबाद में आठ पैक्स, आजमनगर में 16 पैक्स व एक व्यापार मंडल, बलरामपुर में 12 पैक्स, बरारी में 12 पैक्स व एक व्यापार मंडल, बारसोई में 21 पैक्स व एक व्यापार मंडल, डंडखोरा में तीन पैक्स, फलका में सात पैक्स व एक व्यापार मंडल, हसनगंज में पांच, कदवा में 24 पैक्स व एक व्यापार मंडल, कटिहार में आठ पैक्स व एक व्यापार मंडल, कोढ़ा में 17 पैक्स व एक व्यापार मंडल, कुरसेला में एक, मनिहारी में सात पैक्स, मनसाही में छह, प्राणपुर में 12 पैक्स व एक व्यापार मंडल एवं समेली में चार पैक्स का चयन धान खरीद के लिए किया गया है. 14985 किसानों ने कराया है रजिस्ट्रेशन सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर भरोसा करें तो धान बेचने के लिए रविवार तक कटिहार जिले के 14985 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिले के 16 प्रखंड के किसानों ने धान अधिप्राप्ति के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अमदाबाद प्रखंड में कुल 507 किसानों ने धान खरीद के लिए पंजीयन कराया है. जबकि आजमनगर में 1837 किसानों ने धान बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया है. इसी तरह बलरामपुर में 1178, बरारी में 885, बारसोई में 1307, डंडखोरा में 338, फलका में 1544, हसनगंज में 359, कदवा में 2572, कटिहार में 542, कोढ़ा में 1332, कुरसेला में 80, मनिहारी में 818, मनसाही में 402, प्राणपुर में 974 एवं समेली में 310 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिला सहकारिता कार्यालय के अनुसार किसान धान बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट पर करा सकते है. प्रखंड पंजीकृत किसान अबतक धान खरीद ——- ——————– ———————- अमदाबाद 507 467.40 आजमनगर 1837 3739.48 बलरामपुर 1178 2285.35 बरारी 885 2710.37 बारसोई 1307 3977.35 डंडखोरा 338 1194.27 फलका 1544 2855.35 हसनगंज 359 928.95 कदवा 2572 5187.04 कटिहार 542 1557.70 कोढ़ा 1332 3603.66 कुरसेला 80 87.55 मनिहारी 818 1763.55 मनसाही 402 675.60 प्राणपुर 974 2056.30 समेली 310 522.37 ————– ————— कुल 14985 33611.25 एमटी आंकड़ों में धान खरीद की स्थिति ———————— धान की खेती- करीब 70 हजार हेक्टेयर धान उत्पादन का अनुमान- 02 लाख मैट्रिक टन किसानों का निबंधन (बुधवार सुबह तक)- 14985 रैयत किसान- 7691 गैर रैयत किसान- 7294 साधारण धान का एमएसपी- 2369.00 ग्रेड ए धान का एमएसपी- 2389.00
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
