कॉलेज खुलने के बाद परिसर में पसरा रहा पूरी तरह सन्नाटा
कॉलेज खुलने के बाद परिसर में पसरा रहा पूरी तरह सन्नाटा
– चुनाव के एक दिन पूर्व किया गया था केबी झा कॉलेज में कार्य स्थगन कटिहार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत दूसरे चरण में जिले में 11 नवम्बर को मतदान से पूर्व केबी झा कॉलेज में 12 तक कार्य स्थगन को कॉलेज प्रशासन द्वारा पत्र जारी किया गया था. 13 नवम्बर को कॉलेज खुलने के बाद पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. ऐसा इसलिए कि कई शिक्षक व कर्मचारियों का मतगणना को ले ट्रेनिंग में नाम दिया था. 14 नवम्बर को मतगणना कार्य होना है. जिले के सात विधानसभा में 11 नवम्बर को मतदान कराया गया था. केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार का कहना है कि बिहान विधानसभा चुनाव के बाद 14 नवम्बर को होने वाले काउंटिंग के लिए उनलोगों को प्रशिक्षण नाम में दिया गया था. कॉलेज के नये शिक्षकों को छोड़ शेष सभी शिक्षक व करीब करीब सभी कर्मचारियों को 13 नवम्बर को होने वाले ट्रेनिंग मे नाम दिया गया था. विगत दिनों में सेमेस्टर टू व फोर्थ का रिजल्ट जारी किया जायेगा. उसके बाद कॉलेज परिसर में छात्रों की भीड़ जुटेगी. ऐसा इसलिए कि आने वाले समय में सेमेस्टर थ्री, पंचम व प्रथम के छात्र- छात्राओं की सीआईए परीक्षा की तैयारी होगी. सीआईए की परीक्षा दिसम्बर में होने की संभावना जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
