विधानसभा चुनाव को ले सीमावर्ती क्षेत्रों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्राज्यीय व अंतरजिला सीलिंग एवं विधि व्यवस्था संधारण के बिंदू पर विचार विमर्श करते हुए समीक्षा की गयी.

By RAJKISHOR K | September 16, 2025 7:39 PM

अंतर्राज्यीय व अंतरजिला सीलिंग एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर हुई बैठक

कटिहार. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के संदर्भ में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंतर्राज्यीय व अंतरजिला सीलिंग एवं विधि व्यवस्था संधारण के बिंदू पर विचार विमर्श करते हुए समीक्षा की गयी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस समन्वय बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, उत्तर दिनाजपुर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहजिला पदाधिकारी, मालदा (पश्चिम बंगाल), जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, साहेबगंज (झारखंड), पुलिस अधीक्षक, उत्तर दिनाजपुर, पुलिस अधीक्षक, मालदा (पश्चिम बंगाल) एवं पुलिस अधीक्षक, साहेबगंज (झारखंड) शामिल हुए. बैठक में अंतर्राज्यीय व अंतरजिला सीमा के चेक पोस्ट पर चौकसी, चेकपोस्ट का अधिष्ठापन एवं मल्टी एजेंसी के माध्यम से पर्यवेक्षण, अवैध हथियार एवं गोला बारूद की आवाजाही पर रोक, बरामदगी, प्रतिबंधित पदार्थों यथा शराब, गांजा, अफीम, चरस इत्यादि की आवाजाही पर रोक, थानावार फरारी एवं वारंटी की सूची का आदान-प्रदान एवं अद्यतन कार्रवाई, लंबित वारंटों का निष्पादन, असामाजिक तत्वों का सीमा से आवाजाही की निगरानी एवं प्रभावी नियंत्रण, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों तथा निर्वाचन अपराध संबंधी मामलों में अनुसंधान आदि बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी सहित सीमावर्ती जिले के डीएम, एसपी व अन्य संबंधित अधिकारियों के अलावा उप निर्वाचन पदाधिकारी, कटिहार, नोडल पदाधिकारी, विधि व्यवस्था कोषांग एवं सभी निर्वाची पदाधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है