हरकत में प्रशासन, फील्ड से हटाया ईंट-पत्थर

हरकत में प्रशासन, फील्ड से हटाया ईंट-पत्थर

By RAJKISHOR K | December 4, 2025 7:01 PM

प्रभात इंपैक्ट मैदान से ईंट-पत्थर हटाये जाने पर खिलाड़ियों ने जताया हर्ष कोढ़ा कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के एकमात्र हाई स्कूल मैदान की जर्जर अवस्था पर प्रभात खबर ने 1 दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित खबर का त्वरित असर हुआ है. लंबे समय से बदहाल पड़े इस मैदान को लेकर ग्रामीणों व युवा खिलाड़ियों की शिकायतें उठायी गयी थी. जिसके बाद नगर पंचायत प्रशासन हरकत में आ गया. जेसीबी मशीन लगाकर मैदान से ईंट-पत्थर व उभरे हुए गड्ढों को साफ किया गया. खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. खिलाड़ियों रोशन कुमार, आशीष कुमार, दीपक कुमार, सर्वेश कुमार ने बताया कि मैदान लंबे समय से ईंटों और खराब सतह के कारण पूरी तरह अनुपयोगी हो गया था. खेलकूद, अभ्यास और सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा था. युवाओं की लगातार मांग और प्रभात खबर में छपी रिपोर्ट के बाद आखिरकार प्रशासन ने पहल की. युवाओं ने बताया कि अब जबकि सफाई अभियान शुरू हो गया है. नगर पंचायत को चाहिए कि मैदान का आगे सौंदर्यीकरण भी कराया जाय. मिट्टी डालकर समतलीकरण किया जाय और खिलाड़ियों के लिए बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था हो. युवाओं का कहना है कि पूरे क्षेत्र में यही एकमात्र मैदान है. इसलिए इसे बेहतर बनाना अत्यंत आवश्यक है. प्रशासन द्वारा शुरू की गयी कार्रवाई से जहां युवाओं में उम्मीद जगी है. युवाओं ने प्रभात खबर को समस्याओं को उजागर करने व प्रभावी पहल कराने के लिए धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है