सियालदह-सहरसा ट्रेन के आगे आकर युवक ने की आत्महत्या

सियालदह-सहरसा ट्रेन के आगे आकर युवक ने की आत्महत्या

By RAJKISHOR K | March 23, 2025 7:31 PM

कुरसेला कटिहार- बरौनी रेलखंड के तीनघरिया रेल समपार ढाला के पास गर्ल्स स्कूल के सामने रविवार को सियालदह-सहरसा हाटे बजारे ट्रेन के आगे आकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेन के करीब आने पर युवक ट्रैक के बीच आकर खड़ा हो गया. ट्रेन से जोरदार धक्का लगने से युवक उछला गया और गिर कर उसकी मौत हो गयी. युवक के सिर चेहरे पर गहरे चोट और जख्म के निशान मिले. युवक का ट्रैक पर मौत होने के खबर से आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. भीड़ में तत्काल किसी ने युवक का पहचान नहीं किया. आसपास कुछ लोगों ने युवक को ट्रेन के आगे आकर जान गंवाते देखा था. शव की पहचान होने पर कुछ युवक ने ट्रैक पर पहुंच कर मृत युवक को उठा कर खेतों की तरफ लेकर चले गये. मृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के तीनघरिया गांव निवासी विकास कुमार मंडल उर्फ बिन्हा (28) पिता बिन्देश्वरी मंडल के रूप में की गई. पारिवारिक विवाद के आक्रोश में आकर युवक ने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या कर ली. आक्रोश में आकर युवक ने कुछ ही मिनटों में तत्काल आत्महत्या करने का फैसला कर लिया. युवक की मौत से गांव में अंदर ही अंदर खलबली मच गयी. कानूनी भय से गांव के लोग मामले में कुछ बोलने को तैयार नहीं थे. घटना की जानकारी देने के लिए हर कोई गुरेज कर रहा था. जानकारी में बताया गया कि युवक विवाहित था. इनका पांच वर्ष का एक पुत्र हैं. युवक नदी के घाट पर मुंशी का कार्य करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है