वाहन की चपेट में आने से इलाजरत महिला की मौत
वाहन की चपेट में आने से इलाजरत महिला की मौत
कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बस्ती निवासी 40 वर्षीय साजिदा खातून की इलाज के दौरान मौत हो गयी. गुरुवार को सदर अस्पताल कटिहार में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों के अनुसार साजिदा खातून पिछले 16 अगस्त को फलका रोड पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. लोगों की मदद से उन्हें पहले पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हायर सेंटर रेफर कर दिया था. 16 अगस्त से उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में ही चल रहा था. लेकिन बुधवार की दोपहर उन्होंने दम तोड़ दिया. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया. मृतका के भाई शमशेर ने बताया कि दुर्घटना में उनकी बहन को गहरी चोटें आई थी. लगातार इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी. उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए कहा कि साजिदा के पति का पहले ही इंतकाल हो चुका है. ऐसे में उनके छोटे-छोटे बच्चों का भरण-पोषण करना परिवार के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि इस घटना को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाय. ताकि मृतका के बच्चों का पालन-पोषण हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
