टोटो पलटने से महिला की दबने से मौत, एक घायल

टोटो पलटने से महिला की दबने से मौत, एक घायल

By RAJKISHOR K | April 9, 2025 6:46 PM

कुरसेला एनएच 31 पर आईबीपी पेट्रोल पंप देवीपुर के समीप बुधवार दोपहर टोटो पलटने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की जानकारी पर घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी. हादसे की शिकार महिला व युवक को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला पहुंचाया. जांच के बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने महिला के शव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. मृत महिला के परिजनों के क्रंदन रुदन से माहौल गमगीन हो गया. मृत महिला राधिका देवी (26) पति तरुण यादव समेली चकला का निवासी थी. दुर्घटना में घायल युवक रत्न कुमार दास (21) को पीएचसी में उपचार बाद विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. कुरसेला चौक से टोटो पर तीन यात्रियों को लेकर समेली जा रहा था. पेट्रोलपंप के समीप एक बाइक से धक्का खाकर टोटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. टोटो पर महिला, युवक व एक किशोर सहित चार सवार थे. महिला के टोटो के नीचे दबकर गंभीर रूप से जख्मी होने से मौत हो गयी. जबकि युवक गंभीर रूप से चोटिल होकर घायल हो गया. टोटो सवार दो अन्य को मामुली चोटें आयी. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त टोटो को जब्त कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है