साढ़ू के घर पूर्णिया जा रहे वार्ड सदस्य की हादसे में दर्दनाक मौत
साढ़ू के घर पूर्णिया जा रहे वार्ड सदस्य की हादसे में दर्दनाक मौत
-रौतारा टोल प्लाजा के पास एनएच 131ए पर हुई दुर्घटना – मृतक के परिजनों में मचा कोहराम,रो-रोकर बुरा हाल हसनगंज थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर पंचायत के वार्ड संख्या दस के वार्ड सदस्य बघुवाकोल गांव निवासी दिलीप उरांव अपने साढ़ू के घर पूर्णिया जाने के क्रम में रौतारा टोल प्लाजा के समीप श्रीनगर एनएच 131ए पर सड़क दुघर्टना में दर्दनाक मौत हो गयी. बुधवार को वार्ड सदस्य मृतक दिलीप उरांव का शव बघुवाकोल गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी व परिजनों में चिख पुकार मच गयी. पुरा गांव वार्ड सदस्य के अंतिम दर्शन को लेकर उमड़ पड़ा. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव के साथ पंचायत व प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि पहुंच मृतक के परिजनों को इस दुःख की घड़ी में सांत्वना दिया. बताया जाता है मृतक एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्था में वार्ड सदस्य के तौर पर पंचायत के जनप्रतिनिधि थे. मृतक की पत्नी रैयमंती देवी ने कहा कि 24 अप्रैल को मधुबनी जिला में प्रधानमंत्री का आगमन होना निर्धारित कार्यक्रम है. त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच सदस्यों को भाग लेना है. मगलवार को हसनगंज ब्लाॅक में बैठक था. यही बताकर घर से निकले थे. पता नहीं संध्या अचानक पूर्णिया अपने साढ़ू का घर जाने का मन बना लिए और कटिहार पूर्णिया एनएच 131ए श्रीनगर समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. मुझे कुछ पता नहीं था. रात में अपने पति को घर आने के लिए फोन किए तो फोन मुफस्सिल रानीपतरा थाना पुलिस ने उठाया. कहा, आपलोग थाना आ जाइए इनका एक्सीडेंट हो गया है. जब हमलोग थाना पहुंचे तो पता चला कि उनकी सड़क दुघर्टना में मौत हो गई है. कल इन्हें मधुबनी जिला प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में जाना था और यह घटना घटित हो गयी. घटना को लेकर पुरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना को लेकर मृतक के पिता, भाई, बहन सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस हृदय विदारक घटना को लेकर जनप्रतिनिधियों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
