फरारी आरोपित के घर चिपकाया इश्तिहार

फरारी आरोपित के घर चिपकाया इश्तिहार

By RAJKISHOR K | December 17, 2025 1:52 PM

कटिहार मध् निषेध अधिनियम में फरार आरोपित के घर एसपी के निर्देश पर तेलता पुलिस ने इश्तिहार चिपकाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर (तेलता ओपी) थाना कांड संख्या 252/22 धारा 30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत अभियुक्त अरबाज़, पिता अनिवर्या, चरैया, थाना जिला पूर्णिया निवासी फरार चल रहा था. एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर तेलता पुलिस पूर्णिया पहुंची तथा आरोपित के घर पर इश्तिहार चिपकाया. पुलिस पदाधिकारी ने उसके घर वाले को अल्टीमेटम दिया कि अगर उक्त कांड में आरोपित आत्म समर्पण नहीं करता है तो फिर उसके घर को न्यायालय के आदेश पर कुर्की वारंट जारी कर तामिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है