ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, स्थल पर हुई मौत
ट्रक ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, स्थल पर हुई मौत
– पुलिस ने ट्रक को किया जब्त, चालक व खलासी घटना के बाद फरार प्राणपुर थाना क्षेत्र के खिरदा टोला गांव के समीप एनएच-81 मुख्य सड़क पर ट्रक व बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि चक्का खाली ट्रक लाभा से कटिहार की ओर तेज गति से जा रही थी. बाइक पर सवार होकर कटिहार से लाभा की ओर तीव्र गति से जाने के क्रम में आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी ट्रक छोड़कर मौका पाकर भागने में सफल हो गया, इधर ग्रामीणों के सहयोग से प्राणपुर पुलिस नजदीक के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घायल को प्राणपुर लाया. डाक्टर दानिश ने जख्मी युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों से संपर्क साधने पर बताया गया कि मृतक मनोज कुमार मंडल पिता जददू मंडल, रौतरा थाना निवासी है. पूर्व में अमदाबाद थाना क्षेत्र के भादू टोला गांव में रहते थे. गंगा नदी के कटाव के कारण वर्तमान में रौतरा गांव में रह रहे थे. मृतक विषहरी नाच करने के लिए आजमनगर थाना क्षेत्र के केलावाड़ी गांव जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. प्राणपुर पुलिस सूर्य नारायण उरांव के साथ कई पुलिस बल ने शव व ट्रक को अपने कब्जे में लेकर यूडी कांड दर्ज कर कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही थी. पुलिस ने बताया शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है. इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
