मतगणना से पहले कार्यकर्ताओं में देखी गयी बड़ी बेचैनी
मतगणना से पहले कार्यकर्ताओं में देखी गयी बड़ी बेचैनी
आबादपुर बलरामपुर विधानसभा के बारसोई प्रखंड क्षेत्र में मतगणना से एक दिन पूर्व गुरवार को दिन भर सियासी पारा बिल्कुल ही ऊपर चढ़ा देखा गया. नतीजे आने में अब महज कुछ ही घंटे शेष हैं. पर क्षेत्र में खासकर कार्यकर्ताओं के दिलों की धड़कने तेज दिखाई दे रही है. क्षेत्र में उच्च मतदान प्रतिशत ने जीत के समीकरण को बिल्कुल ही पेचीदा बना दिया है. क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी समस्त चौक-चौराहों पर चुनाव लड़ रहे उक्त तीनों उम्मीदवारों के समर्थकों व उनके कार्यकर्ताओं के बीच किसकों कितने वोट मिल रहे हैं. इसे लेकर जीत-हार के कयासों का दौड़ बदस्तूर जारी रहा. चाय दुकान, पान दुकान व होटलों में समूह में बैठे विभिन्न पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक अपने-अपने केलकुलेशन के हिसाब से जीत का दावा ठोंकते नजर आये. तीनों के समर्थकों के द्वारा अपने-अपने जोड़-घटाव के हिसाब से अपने पार्टी उम्मीदवार को जीत का आश्वासन दिया जा रहा है. समाचार लिखें जाने तक एनडीए, महागठबंधन नेता व कार्यकर्ता सभी बड़ी संख्या में मतगणना स्थल कटिहार कूच करने की तैयारी कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
