पोरला में काली पूजा कमेटी का गठन

पोरला में काली पूजा कमेटी का गठन

By RAJKISHOR K | December 17, 2025 6:49 PM

बलिया बेलौन पोरला सार्वजनिक रटंती काली पूजा 2026 के सफल आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. सर्वसम्मति से नई पूजा कमेटी का गठन किया. विभिन्न पदों पर योग्य व सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी. अध्यक्षता विरेन शर्मा ने की. बैठक में सर्वसम्मति से सुकांत दत्ता को पूजा कमेटी का अध्यक्ष चुना गया. कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौरव दास को सौंपी गयी. उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, सह कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदों पर भी चयन किया. पूर्व अध्यक्ष श्याम रंजन दत्त ने नई कमेटी को शुभकामनाएं देते हुए अपने अनुभव साझा किया. पूजा के सफल आयोजन को आवश्यक सुझाव भी दिया. बड़ी संख्या में ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ता संजय राय, लिटन दत्त, रिजु दास, अमल शर्मा, चुल्लू राय, अर्जुन राय, पंडित उज्वल झा, विवेकानंद झा, संजित शर्मा, कृष्णेन्द्रु कुमार, प्रियांशु, सुमित, सुशांत, डोरु, पिकु, सुजल, रामप्रसाद, रिंटु, ओनी, तपु, ललन, राजा, सुब्रत दास, ध्रुव नाथ, दिनकर, नरोत्तम, सानु, फेदु सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. यह भी तय किया इस वर्ष मां रटंती काली पूजा 17 और 18 जनवरी 2026 को श्रद्धा और विधि-विधान के साथ आयोजित की जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है