वार्ड 25 के पार्षद के घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

वार्ड 25 के पार्षद के घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

By RAJKISHOR K | December 29, 2025 6:46 PM

घटना की जानकारी देते पीड़ित व पार्षद संघ के सदस्य – नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने दिया आवेदन कटिहार घर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने को लेकर वार्ड नम्बर 25 के पार्षद कैलाश शर्मा ने नगर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में वार्ड पार्षद कैलाश शर्मा ने बताया कि 27 दिसंबर को साढ़े दस बजे दिन में नगर निगम के सफाईकर्मी को लेकर वार्ड में सरकारी नाला की सफाई करवा रहा था. इसी बीच शिबू साह, सूरज कुमार साह, मनीष कुमार साह तीनों पिता शिबू साह, चंचल देवी सभी साकिन रामपाड़ा मिस्त्री टोला वार्ड 25 निवासी मिलकर नाला सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए एकजुट होकर घर पर लाठी डंडा एवं रॉड से हमला कर दिया. उनके घर के बाहर दरवाजे पर मौजूद उनके पुत्र विक्की कुमार के साथ मारपीट करने लगे. हो हल्ला सुनकर जब वे घर से बाहर निकले तो सभी मिलकर उनपर ही हमला करते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे. जान से मार देने की धमकी भी दी. इसी बीच चंचल देवी ने उनका हाथ पकड़कर उन पर चप्पल से हमला कर दिया तथा उनके पाॅकेट से 2500 रुपये छीन लिया. मनीष कुमार साह ने अवैध कट्टा निकालकर उन्हें दिखाते हुए जान मारने की धमकी दी. शिबू साह के आदेश पर सूरज कुमार साह एवं पीयूष कुमार साह ने लात मुक्का एवं लाठी डंउा से उनके ऊपर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान उनके दाहीने हाथ में गंभीर चोट पहुंची है. इसका वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया है. हो हल्ला सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और बीच बचाव के बाद उनकी जान बच सकी. उन्होंने आवेदन में उनलोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर पार्षद कैलाश शर्मा पर हुए हमले की निंदा करते हुए निगम पार्षद नितेश सिंह निक्कू ने कहा कि पार्षद संघ इसे गंभीरता से लेती है. असामाजिक तत्वों पर उचित कार्रवाई की मांग की. जबकि पार्षद संघ के संरक्षक मनीष कुमार उर्फ बिट्टे घोष, मनोज राय, प्रमोद महतो, मुर्तुजा, पार्षद प्रतिनिधि मनोज मिश्रा, अमिदुज्ज्मान, चंद्रशेखर यादव ने घटना की निंदा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है