जलसा का किया गया आयोजन, पूरी रात जलसा का उठाया आनंद

जलसा का किया गया आयोजन, पूरी रात जलसा का उठाया आनंद

By RAJKISHOR K | November 21, 2025 6:32 PM

प्राणपुर प्रखंड के केवाला पंचायत के बलिया पाड़ा गांव में गुरुवार रात अजीमुश्शान इजलास- ए-आम जलसा का आयोजन किया. बिहार एवं बंगाल के कई नामी-गिरामी उलेमाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. जलसा में बंगाल, बिहार, कटिहार, तीन कोड़ीया मनिहारी, अमदाबाद, सिंगलपुर, बलिया पाड़ा समेत कई अन्य शहरों के मशूहर उलेमाओं ने शिकरत किया. उनकी तकरीर सुनने के लिए काफी संख्या में लोग बिहार बंगाल और झारखंड से आए हुए थे. रातभर गहमा-गहमी का माहौल कायम रहा. बाद नमाज-ए-असर में उलेमाओं ने मुसलमानों के साथ ही मौलानाओं ने कहा कि बदलते हालात में जो खराबी समाज में आ रही है. उसे ठीक करने की जिम्मेदारी हम सबों की है. देश में फैल रही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है. मंच संचालन मस्जिद ए बलिया पाड़ा के इमाम मौलाना नैमूल हक साहब रहीमी ने निभायी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तौकिर आलम राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस, इशरत प्रवीण, राजद जिलाध्यक्ष, सैदुन निशा जिला परिषद प्राणपुर, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मुस्तफा, अमित कुमार साह प्रमुख, रफीक उपप्रमुख, रोशनी खातुन पूर्व प्रमुख आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है