ताजगंज चिलमरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
ताजगंज चिलमरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कटिहार एसबीआई फाउंडेशन के संचालित एसबीआई संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स परियोजना के अंतर्गत ट्राय संस्था के सहयोग से ताजगंज, चिलमरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में ग्रामीण व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी गयी. स्वास्थ्य शिविर के दौरान बड़ी संख्या में लाभार्थियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गयी. चिकित्सकों ने मरीजों की सामान्य जांच के साथ आवश्यक परामर्श दिया तथा निःशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया. शिविर में बुखार, सर्दी-खांसी, रक्तचाप, शुगर समेत सामान्य बीमारियों की जांच की गयी. जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली. स्थानीय लोगों ने अपने क्षेत्र में मोबाइल क्लिनिक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ इलाज में सहायक साबित हो रहे हैं. इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक सौरभ सिंह, कौसर आदि इस शिविर में अपनी भूमिका निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
