किसान की मक्का खेत में तेज धूप में ब्रेन हेमरेज से हुई मौत
किसान की मक्का खेत में तेज धूप में ब्रेन हेमरेज से हुई मौत
– काबर पंचायत की मुखिया के थे भैंसुर, परिजन रात भर ढूंढते रहे – सूदभरना लेकर की थी मकई की खेती. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बरारी प्रखंड के काबर पंचायत के वार्ड संख्या सात के निवासी पंचायत की मुखिया चन्द्रकला देवी के पति के बड़े भाई किसान शंकर दास सुदभरना खेती की जमीन लेकर अपने से मकई की खेती की थी. सुबह किसी ने घर पर जाकर बताया कि शंकर खेत में सर के बल गिरा हुआ है. सभी लोग खेत पहुंचे तो दृश्य देखकर चकित रह गये. वह मृत अवस्था में पड़े थे. लेकिन जैसे एक मजदूर मकई काटने की मुद्रा में दोनो पैरों पर बैठकर हाथ में कचिया लेकर मकई काटने की मुद्रा में हीं उसे ब्रेन हेमरेज आया होगा. वह उसी मुद्रा में खेत में सिर के बल गिरा रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान शंकर दास काफी मेहनती सख्स थे. वह शुक्रवार को खेत गये तो रात्री में वापस नहीं आये तो परिजन खोजने में जुट गये. लेकिन काफी रात्री बीतने पर भी उसका पता नहीं चला. उनके पुत्र संतोष दास बताते हैं कि वह खेत से रोज सात या आठ बजे तक आ जाते थे. लेकिन शुक्रवार को नहीं आये तो चारों ओर खोजबीन किया. सुबह पता चला. ऐसा लगता हैं कि काफी गर्मी में प्रेसर के कारण ब्रेन हेमरेज हो गया होगा. कान से भी ब्लड निकला दिखा. सेमापुर थानाध्यक्ष हरि प्रसाद यादव मौके पर पहुंचकर परिजनों से मिले. स्वाभाविक मृत्यु बताया. पंचायत की मुखिया चन्द्रकला देवी, मुखिया प्रतिनिधि राजा कुमार राजा ने निधन पर दुःख जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
