प्रेम प्रसंग का मामला, पति ने छोड़ा तो, देवर ने अपनाया

प्रेम प्रसंग का मामला, पति ने छोड़ा तो, देवर ने अपनाया

By RAJKISHOR K | November 13, 2025 7:03 PM

– महिला दो बच्चों की मां है कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के एक पंचायत में एक प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. पंचायत के स्थानीय ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष महिला के पति ने बताया कि मेरी पत्नी पिछले चार वर्षों से हमसे दूर होकर हमारे सगे भाई से प्रेम-प्रसंग में पड़ी थी. कई बार विवाद भी हुआ. मामला कोर्ट, कचहरी थाना पुलिस तक गई. पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को पुनः पंचायती रखकर दोनों पक्षों से स्पष्टीकरण कराया. महिला एवं प्रेमी देवर दोनों एक दूसरे से शादी करने पर राजी हुए. पंचायत के मुखिया एवं उपमुखिया के नेतृत्व में दोनों पक्षों से प्रेमिका एवं प्रेमी एवं उनके बड़े भाई से एक प्रतिवेदन लिखाया गया. तीनों के राजी खुशी से प्रतिवेदन भी लिखा. ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्गा मंदिर में गुरुवार की शाम में दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है