670 लीटर देसी व विदेशी शराब किया नष्ट

670 लीटर देसी व विदेशी शराब किया नष्ट

By RAJKISHOR K | January 5, 2026 5:34 PM

आजमनगर थाना परिसर में न्यायालय के आदेश पर अलग-अलग मामलों में जब्त की गयी शराब विनष्टीकरण किया गया. इस दौरान लगभग 670 लीटर शराब को नष्ट किया गया. जिसमें देसी 632.125 एवं विदेशी शराब 37.875 दोनों प्रकार की शराब शामिल थी. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह व अंचल अधिकारी रिजवान आलम की उपस्थिति में यह कार्रवाई संपन्न की गयी. शराब नष्ट करने की यह प्रक्रिया कानून के तहत की गयी. ताकि अवैध शराब से होने वाले अपराधों को रोका जा सके और समाज में सुधार हो सके. इस उपलब्धि से इलाके में शराब तस्करी व अवैध शराब के मामले में पुलिस की कड़ी कार्रवाई का पता चलता है. जिससे स्थानीय जनता में सुरक्षा व न्याय व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ता है. अंचलधिकारी रिजवान आलम ने कहा कि प्राप्त आदेश के आलोक में लगभग 62 लीटर देसी एवं विदेशी शराब को नष्ट किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है