गंगा पार गोबराही दियारा में आग से 40 घर जलकर राख

गंगा पार गोबराही दियारा में आग से 40 घर जलकर राख

By RAJKISHOR K | March 17, 2025 8:49 PM

कुरसेला गंगा पार गोबराही दियारा के कासी बाबा घाट टोला में सोमवार की दोपहर आग लगने से पन्द्रह परिवारों का तकरीबन 40 घर जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया. गंगा नदी के पार गांव होने से आग बुझाने दमकल का वहां तक पहुंच पाना संभव नहीं हो पाया. दियारा में आग की भयानक ज्वाला गंगा के इस पार दिखायी पड़ रहा था. बताया गया कि एक घंटे से अधिक समय तक आग घरों को जलाता रहा. आग के विकराल रुप को देख कर लोग जान बचा कर इधर उधर भागते रहे. पीड़ित परिवार रोते बिलखते छाती पीटते आग में घर सहित सब कुछ जलते देखते रहे. जानकारी अनुसार आग से तकरीबन 25 लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रशासनिक पदाधिकारी कर्मी घाट टोला आग क्षति का जायजा लेने व सहायता के लिये नही पहुंच पाये है. जानकारी अनुसार आग से घर जलने वाले पीड़ित परिवारों में घाट टोला के मोगल महतो, विरेन महतो, योगी महतो, पप्पू महतो, रामस्वरुप महतो, अशोक महतो, सदा महतो, विजय महतो, महेन्द्र महतो, सिंदुल महतो, गोधन महतो, मांझी महतो, जोगी महतो, नरेश महतो, भोला महतो, गौनी महतो आदि शामिल हैं. पन्द्रह -सोलह परिवारों का 40 घर जला है. आग के प्रचंड रुप के आगे लोग घरों का समान बाहर नहीं निकाल सके. घरों के अंदर फर्नीचर, कपड़े, बर्तन, अनाज आदि समान जल कर खाक हो गया. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे परिवार के साथ रहने को विवश हो गये है. पीड़ित परिवारों के दो वक्त भोजन का लाला पड़ गया है. गंगा पार होने के वजह से प्रशासनिक स्तर से आग से क्षति और घरों के जलने की सही संख्या नहीं मिल पाया थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है