दो विद्यालय में नामांकन के लिए लॉटरी से 40 बच्चों का चयन

दो विद्यालय में नामांकन के लिए लॉटरी से 40 बच्चों का चयन

By RAJKISHOR K | March 22, 2025 7:40 PM

कटिहार स्थानीय विकास भवन के सभागार में शनिवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक दिशानिर्देश के आलोक में जिले में संचालित दो आवासीय विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन को लेकर विभागीय पोर्टल द्वारा रैंडम तरीके से लॉटरी के जरिये ऑनलाईन माध्यम से आयोजन किया. डॉ भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय नीमा में कुल आवेदनों 167 प्राप्त हुआ है. 126 स्वीकृत किया. स्वीकृत आवेदनों में से कुल 20 छात्रों का चयन आरक्षण रोस्टर के अनुसार लॉटरी द्वारा किया गया. शेष आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. डॉ भीम राव अम्बेदकर आवासीय विद्यालय सोनैली में कुल 49 आवेदन प्राप्त हुआ. 36 आवेदन स्वीकृत किया है. स्वीकृत आवेदन में से कुल 20 छात्रों का चयन आरक्षण रोस्टर के अनुसार लॉटरी द्वारा किया गया. शेष आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. यह कार्यक्रम विभागीय निदेशानुसार जिला पदाधिकारी के नामित प्रतिनिधि वरीय उप समाहर्ता नैमिष कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ. साथ ही इस लॉटरी कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन देसाई, नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी संजीत कुमार, प्रभारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शंकर कुमार झा, मनीष भारद्वाज, विद्यालय प्रबंधक सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनीष भारद्वाज, दोनों आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है