कोढ़ा सीएचसी में 30 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

कोढ़ा सीएचसी में 30 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण

By RAJKISHOR K | November 20, 2025 8:01 PM

कोढ़ा कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण ऑपरेशन कैंप का आयोजन किया. शिविर में 30 महिलाओं का सुरक्षित बंध्याकरण किया. यह कैंप स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित सप्ताह में दो दिन होने वाली नियमित परिवार नियोजन गतिविधि का हिस्सा है. शिविर का नेतृत्व डॉ पंकज कुमार सिंह की ऑपरेशन टीम ने किया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सभी महिलाओं की ऑपरेशन से पूर्व विस्तृत स्वास्थ्य जांच की गयी. पूरी चिकित्सा प्रक्रिया आधुनिक तकनीक व आवश्यक सावधानियों के साथ संपन्न की गयी. अस्पताल कर्मियों ने बताया कि सभी ऑपरेशन बिना किसी जटिलता के सफलता पूर्वक पूरे हुए. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित आर्य ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. महिलाएं परिवार नियोजन के महत्व को समझें और आवश्यकता अनुसार शिविर का लाभ उठा सकें. आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार के नियमित शिविर लगाए जायेंगे. ग्रामीण परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं निरंतर प्राप्त होती रहें. अस्पताल की ओर से ऑपरेशन के बाद सभी महिलाओं को आवश्यक दवाएं, देखभाल के निर्देश दिए गए और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ तक निगरानी में रखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है