30 लाभुकों को मिला कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक

30 लाभुकों को मिला कबीर अंत्येष्टि योजना का चेक

By RAJKISHOR K | March 22, 2025 7:08 PM

अमदाबाद प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के 30 लाभुकों के बीच कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि की चेक का दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह, पंचायत सचिव राकेश कुमार, वार्ड सदस्य अर्जाबुल हक ने संयुक्त रूप से वितरण किया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह ने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले वैसे परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर उन्हें दाह संस्कार के लिए सरकार ओर से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. परिपेक्ष में शनिवार को दुर्गापुर पंचायत के विभिन्न गांवों के 30 आश्रितों के बीच 3000 रुपये का चेक प्रति परिवार को दिया गया है. दिनेश कर्मकार, प्रतिमा शाह, तुलसी मंडल, रीना देवी, कल्पना कुमारी सहित अन्य लाभुकों के बीच चेक वितरण किया गया. मौके पर वार्ड सदस्य पप्पू यादव, सुशील मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है