तीन चक्का वाहन से 249.81 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
तीन चक्का वाहन से 249.81 लीटर शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
– पश्चिम बंगाल से कटिहार शहर के कोरिया पट्टी लायी जा रही थी शराब अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय परिसर से होकर जा रही एक डाला बॉडी थ्री व्हीलर से 249.81 लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर को अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि पश्चिम बंगाल से अमदाबाद के रास्ते विदेशी शराब ले जाने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही उनके नेतृत्व में एसआई सुनील कुमार सिंह, एसआई उमेश कुमार सिंह, एसआई भोला कुमार, एसआई इंद्रमणि महतो व पुलिस बल की टीम गठित की गयी. टीम गठित कर गोविंदपुर महानंदा बांध स्थित चौक एवं अमदाबाद मुख्य बाजार व सरस्वती चौक सहित कई स्थानों पर पुलिस बल व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही गोविंदपुर महानंदा बांध से एक डाला बॉडी थ्री व्हीलर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार की ओर निकल गया. जिसका पीछा किया गया. वह थ्री व्हीलर प्रखंड मुख्यालय से बाजार में पुलिस को देख फिर वह बड़ा रघुनाथपुर होते हुए सरस्वती चौक की ओर भागने लगा. फिर सरस्वती चौक पर पुलिस को देख वह प्रखंड मुख्यालय परिसर में घुस गया. तभी थाना से अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम व एसआई अशोक कुमार व अन्य पुलिस बल के साथ चारों तरफ से घेर कर थ्री व्हीलर को जब्त कर लिया. डाला बॉडी थ्री व्हीलर की तलाशी ली गई तो उसमें बनाए गये खटाल से 249.81 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन ब्रांड के विदेशी शराब डाला बाॅडी थ्री व्हीलर से बरामद किया गया है. थ्री व्हीलर ड्राइवर सह शराब तस्कर किसन कुमार कटिहार नगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां लंगड़ा चौक निवासी है. शराब तस्कर के पास से एक मोबाइल फोन एवं डाला बॉडी थ्री व्हीलर जब्त किया गया. जब्ती सूची तैयार की गयी. स्थानीय दो ग्रामीण को स्वतंत्र गावह बनाया गया. ड्राइवर से पूछताछ करने पर उसने कटिहार जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरिया पट्टी शराब ले जाने की बात कही. थ्री व्हीलर ड्राइवर सह शराब तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत उस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
