विधानसभा की 2.80 लाख मतदाता 341 बूथों पर करेंगे मतदान
विधानसभा की 2.80 लाख मतदाता 341 बूथों पर करेंगे मतदान
– पोलिंग पार्टी ईवीएम संग दण्डाधिकारी बूथों पर हुए तैनात गंगा की निगरानी में घोड़सवार दस्ता तैयार बरारी विधानसभा आम चुनाव मंगलवार को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. विधानसभा के 2,79, 210 लाख चाक चौबंद सुरक्षा के बीच 341 बूथों पर मंगलवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान. सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी, दडाधिकारी सहित सुरक्षा बलों की भारी संख्या में तैनाती की गयी है. घोड़सवार का गंगा किनारे भ्रमणशील रहेंगे. 48 संवेदनशील व 33 अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है. बरारी प्रखंड अन्तर्गत 227 मतदान केन्द्रों पर 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. प्रखंड मुख्यालय में मतदान को लेकर नियंत्रण कक्ष सामान्य तौर पर संचालित रहेगा. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव के मतदान के लिए 11 नवम्बर को पूरी तैयारी की गई है. मतदाता निर्भिक होकर मतदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
