बिहार : निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 4.30 लाख की लूट

कटिहार : बिहार में कटिहार जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र में सिरसा चौक के समीप सोमवार को अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक निजी फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से चार लाख 30 हजार रुपये लूट लिए. कटिहार अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर इस वारदात को एक मोटरसाइकिल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2019 8:33 PM

कटिहार : बिहार में कटिहार जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र में सिरसा चौक के समीप सोमवार को अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर एक निजी फानेंस कंपनी के एक कर्मी से चार लाख 30 हजार रुपये लूट लिए. कटिहार अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कटिहार-पूर्णिया मार्ग पर इस वारदात को एक मोटरसाइकिल से आए तीन अपराधियों ने अंजाम दिया.

उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीड़ित तपन पासवान ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद सिंह के नेतृत्व में लगातार छापामारी की जा रही है. तपन अपनी फाईनेंस कंपनी की उक्त राशि जमा कराने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से एक स्थानीय एक बैंक में जा रहे थे तभी उनके साथ यह वारदात हुई.

ये भी पढ़ें… कोलकाता से एक करोड़ रुपये के हीरा चोरी मामले में बिहार से एक गिरफ्तार