नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन भी नहीं चला पता

KAIMUR NEWS.करमचट थाना क्षेत्र के सबार गांव के नाथ बाबा के पास गुरुवार को कैमूर व रोहतास जिले को अलग करने वाली दुर्गावती नदी में बने छलका पुल से पार करने के दौरान एक युवक डूब गया था, जिसका शुक्रवार को भी कोई पता नहीं चल पाया है.

By Vikash Kumar | August 8, 2025 9:13 PM

बिहटा से एसडीआरएफ की दस सदस्यीय की टीम तलाश में जुटी है

प्रतिनिधि. रामपुर

करमचट थाना क्षेत्र के सबार गांव के नाथ बाबा के पास गुरुवार को कैमूर व रोहतास जिले को अलग करने वाली दुर्गावती नदी में बने छलका पुल से पार करने के दौरान एक युवक डूब गया था, जिसका शुक्रवार को भी कोई पता नहीं चल पाया है.घटना की सूचना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी होने के बाद देर शाम गुरुवार को सीओ अनु कुमारी ने पटना बिहटा एसडीआरएफ टीम को सूचना देकर बुलाया, जिसके बाद पटना के बिहटा से एसडीआरएफ की दस सदस्यीय की टीम शुक्रवार को सबार दुर्गावती नदी पहुंची और अपने दो बोट तैयार कर नदी में खोजबीन शुरू कर दी है. एसडीआरएफ टीम के हवलदार फैयाज अहमद खान ने बताया कि पटना के बिहटा से 10 सदस्यीय एसडीआरएफ टीम आपदा से कैमूर जिला से सूचना मिलने के बाद यहां पहुंची है, जिसमें दो हवलदार 6 सिपाही और दो गोताखोर शामिल है. दो बोट लाया गया है, जिससे डूबे युवक की नदी में खोजबीन की जायेगी. घटनास्थल दुर्गावती नदी के किनारे सबार गांव के अलावा कई गांव के लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है. बता दें डूबा युवक सबार गांव के नथुनी शर्मा का लगभग 24 वर्षीय पुत्र कृष्णा शर्मा है. डूबे युवक की मां सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. एसडीआरएफ टीम के पहुंचने पर रामपुर बीडीओ दृष्टि पाठक, सीओ कुमारी भी घटनास्थल दुर्गावती नदी पर पहुंचे, जहां घटना की जानकारी ली गयी, साथ ही एसडीआरएफ टीम को निर्देश दिया कि डूबे युवक को हर स्तर से खोजबीन कर निकालने का प्रयास करें. इधर, एसडीआरएफ टीम ने सबार गांव से लगभग 10 से 12 किलोमीटर निजिझा गांव तक नदी में खोजबीन की, लेकिन युवक का पता नहीं चला और टीम वापस लौट आयी. खबर लिखे जाने तक युवक की बरामदगी नहीं हो सकी थी. घटनास्थल पर करमचट थाना अध्यक्ष विकास कुमार सहित पुलिस अधिकारी व जवान भी तैनात हैं, इस दाैरान घटना स्थल पर सबार पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विनय दुबे, सरपंच प्रतिनिधि फकरुद्दीन अंसारी, राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार, वार्ड सदस्य अजय रजक, सरोज पासी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष की भीड़ जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है