काशी से देव दीपावली देख भाई के पास जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

पैसेंजर ट्रेन से जा रहा था औरंगाबाद, भभुआ स्टेशन के पास हुई घटना

By VIKASH KUMAR | November 7, 2025 4:38 PM

पैसेंजर ट्रेन से जा रहा था औरंगाबाद, भभुआ स्टेशन के पास हुई घटना # सासाराम जीआरपी थाना पहुंच पिता ने की शव की शिनाख्त नुआंव. घर से दोस्तों के साथ तीन दिन पहले वाराणसी के काशी देव दीपावली देखकर औरंगाबाद बड़े भाई के पास जा रहे नुआंव गांव के राजद नेता राम सिंहासन यादव के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक यादव उर्फ गोलू की मौत ट्रेन से गिरकर भभुआ रोड स्टेशन के समीप शुक्रवार को हो गयी. उसकी पहचान मृतक के पिता द्वारा सासाराम के जीआरपी थाने पहुंच की गयी. इधर, नौजवान बेटे की मौत से पिता के कंधों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. घर की महिलाओं का भी रो रोकर बुरा हाल है, विपदा की इस घड़ी में मातमपुर्सी में पहुंचे लोगों की आंखें भी नम दिखी. जानकारी के अनुसार, तीन दिनों पहले अभिषेक बस्ती के चार साथियों निरहू यादव, प्रशांत यादव, प्रिंस यादव व रोहित के साथ गुरुवार की शाम देव दीपावली का महाउत्सव देखने के लिए वाराणसी के काशी गंगा तट पर गया हुआ था, सभी साथी देर रात तक गंगा घाट पर बैठ भव्य आरती व लेजर लाइट का उत्सव देखे और अहले सुबह सभी लोग काशी स्टेशन से आसनसोल पैसेंजर ट्रेन पर बैठ घर जाने के लिए भभुआ रोड स्टेशन के लिए निकले. भभुआ पहुंचने पर अभिषेक ने अपने दोस्तों से कहा वह अपने बड़े भाई रत्नेश यादव जो औरंगाबाद में नौकरी करते हैं, उन्हीं के पास कुछ सामान लेने के लिए जा रहा है, कुछ दिनों बाद वह वापस आ आयेगा. ट्रेन में भीड़ होने के कारण अभिषेक ट्रेन के गेट पर बैठ गया, लेकिन स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद ही कुछ दूर रेलवे केबिन के पास अभिषेक ट्रैक पर गिर गया, जिनसे उनकी मौत गयी. इधर, ट्रैक के पास से गुजर रहे किसी ग्रामीण ने शव की सूचना जीआरपी को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. इधर, शुक्रवार को बेटे की खबर लेने के लिए पिता ने जब उसके मोबाइल पर फोन किया, तो मोबाइल स्विच ऑफ था, बड़े बेटे रत्नेश को फोन किया तो वहां भी बेटा नहीं पहुंचा था, जिसके बाद सारे रिश्तेदारों के यहां फोन लगाने के बाद बेबस पिता शुक्रवार रात आठ बजे भभुआ रोड स्टेशन और जीआरपी थाने गये, जहां एक अज्ञात शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की बात बतायी गयी. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजने की बात बतायी गयी. सासाराम पहुंच कर पिता ने जब शव को देखा तो उसकी आंखों से आंसुओं की अविरल धारा निकल पड़ी. बताते चले छोटा बेटा अभिषेक प्राइवेट कंपनी में काम करते हुए अपने पिता की खेती में भी हाथ बंटाता था, जवान बेटे के आकस्मिक मौत से पिता पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अहले सुबह राजद प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह सहित अन्य लोग मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को इस विपदा की घड़ी में ढाढ़स दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है