बिजली के खंभे से टकराकर बाइक सवार युवक पानी में गिरा, मौत

बिजली के खंभे से टकराकर पानी भरे छलका में गिरने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी.

By VIKASH KUMAR | October 17, 2025 4:22 PM

भभुआ सदर. थाना क्षेत्र के खनाव गांव के समीप गुरुवार देर रात बिजली के खंभे से टकराकर पानी भरे छलका में गिरने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृत युवक भभुआ थानाक्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी राजनेति राम का 21 वर्षीय बेटा अजीत कुमार बताया जाता है. युवक की मौत संबंधित जानकारी लोगों को शुक्रवार सुबह हुई. हादसे के संबंध में मृतक के पिता राजनेति राम ने बताया कि गुरुवार को रात 10 बजे उनका बेटा बाइक से घर आ रहा था, इसी दौरान खनाव गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होने से सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से जा टकरायी और उसका बेटा पोल से टकराने के बाद समीप पानी भरे छलका में जा गिरा. शुक्रवार सुबह मनिहारी स्थित पुलिस चौकी से फोन आया कि उनके बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. जब वह लोग पुलिस चौकी पहुंचे तो शव का पुलिस ने पंचनामा किया और फिर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया, जहां डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया. = खनाव गांव के समीप देर रात हुआ हादसा, शव का पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है