चोरी की बाइक व 16 लीटर शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बेलांव थाने की पुलिस शराब पीने व बेचने वाले धंधेबाजों के खिलाफ लगातार छापेमारी में जुटी है
रामपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से बेलांव थाने की पुलिस शराब पीने व बेचने वाले धंधेबाजों के खिलाफ लगातार छापेमारी में जुटी है. इसी क्रम में विशेष टीम गठित कर बेलांव थानाध्यक्ष चंद्रप्रभा के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. गुरुवार को पुलिस ने भोरेया पहाड़ी मिशन स्कूल के पास एक चोरी की बाइक व 16 लीटर महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज को पकड़ा. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवडीही गांव निवासी विनोद बिंद का 22 वर्षीय पुत्र राजू कुमार बताया जाता है. शुक्रवार को रामपुर सीएचसी में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बेलांव थानाध्यक्ष चंद्रप्रभा ने बताया कि गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती पुलिस द्वारा एक बाइक सवार युवक को पकड़ा गया, जिसके पास गैलन और बोतल में 16 लीटर महुआ शराब बरामद हुई. उससे बाइक के कागजात की मांग गयी, तो उसने नहीं दिखाया. थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गयी और बाइक के चेचिस नंबर और गाड़ी नंबर की जांच की गयी, तो पता चला कि भभुआ थाने में इस नंबर के बाइक की चोरी का मामला दर्ज है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपित धंधेबाज चोरी की बाइक से शराब सप्लाई करने का काम करता है. एसआइ प्रिंस राज ने बताया ऐसे मामलों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
