महिला की निजी अस्पताल में संदिग्ध स्थिति में मौत
मृतका के पिता ने सास-ससुर सहित ससुराल के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
= मृतका के पिता ने सास-ससुर सहित ससुराल के लोगों पर लगाया हत्या का आरोप = भगवानपुर के किनरचोला गांव की रहनेवाली मृतका का कराया गया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम भभुआ सदर. शुक्रवार को शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 25 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. मृत महिला भगवानपुर थाना क्षेत्र के किनरचोला गांव निवासी दिवाकर राम की पत्नी पूजा देवी बतायी जाती है. मामले में महिला के पिता ने मृतका के सास-ससुर सहित ससुराल के अन्य लोगों पर बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. इधर, घटना के बाद से ही मृतका के ससुराल वाले घर से फरार हैं. जबकि, मृतका का पति बाहर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी, जहां पंचनामे के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पिता भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मार्कंडेय राम ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पूजा की शादी वर्ष 2021 में किनरचोला गांव निवासी पारस राम के बेटे दिवाकर राम से की थी, उसकी दो बेटी भी है, जिसमें तीन साल की रिया कुमारी और एक आठ महीने की बच्ची रूही कुमारी है. बताया कि गुरुवार को तीन बजे उसकी बेटी ने अपनी मां शकुंतला देवी से फोन पर बात की थी और उसने अपनी मां का हालचाल लिया था, लेकिन उसी दिन शाम छह बजे बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों, ससुर पारस राम, भसूर पप्पू राम, सास जीयुती देवी और बेटी की जेठानी रिंकू देवी ने मिलकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात उनके दामाद दिवाकर राम जो बाहर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, उसने फोन करके बताया कि आपकी बेटी ने जहर खा लिया है. जानकारी मिलते ही उसकी बेटी को इलाज के लिए भभुआ शहर स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन जब वह वहां पहुंचते तब तक उसकी बेटी की मौत हो चुकी थी. इसके बाद शव को उसके ससुर और भसुर अपने साथ गांव लेकर गये और शव घर पर रख कर वह लोग भी पकड़े जाने के भय से फरार हो गये. मृतका के पिता ने बेटी के मौत मामले की जांच कर आरोपित ससुराल वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. चैनपुर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
